बरेली, फरवरी 25 -- सीएम की फटकार के बाद भी अधिकारी अवैध पार्किंग को लेकर सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में चेकिंग टीमों ने पूरे दिन में 71 चालान किये। हालांकि आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने चेकिंग टीमों को बड़ी कार्रवाई को निर्देश दिए हैं। करीब 150 चालान का टारगेट दिया है। रात को हाइवे और लिंक मार्गों पर वाहन चालक रोड के साइड में वाहन को पार्क करके घर चलते जाते हैं। उन वाहनों से अक्सर राहगीर टकराते हैं। हाइवे पर अगर हादसों की बात करें तो कोहरा में 50 फीसदी ऐसे ही हादसे होते हैं। जिसमें बेमौत लोग मरते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाइवे और लिंक मार्गों पर अवैध पार्क वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को आदेश दिए। बरेली मेंआरटीओ प्रतर्वन दिनेश कुमार के नेतृत्व में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में चे...