शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने अभियान चलाकर रोजा, हरदोई बाईपास, बरेली मोड़ तथा अटसलिया के पास कई अवैध कट को बंद कराया। कहा कि कोई भी राहगीर अवैध कट का प्रयोग नहीं करें। इससे कभी भी बड़ा हादसा होने का डर लगा रहता है। उसी दौरान उन्होंने सुभाष नगर रोड तथा रेती सीट से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों का चालान किया। चालकों को अधिक सवारी बैठाने से मना करते हुए सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...