समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर गोपालपुर सीमान के मोती पाल के घर से गोपालपुर के शिवचंद्र पाल के घर तक जर्जर सड़क होने के कारण आम लोगों सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण को लेकर शनिवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में बैठक हुई। जिसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सड़क निर्माण को लेकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए कहा कि अगर अभिलंब ही उक्त जर्जर सड़क का निर्माण नहीं कराया जाता है तो वोट का बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड मुख्यालय को देने की बात कही। बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक इस मामले की सूचना प्रखंड मुख्यालय को अवगत नहीं कराई गई है। हालांकि मामले के निदान को लेकर प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...