नोएडा, मई 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को जांच अभियान चलाया। इस दौरान 11 वाहनों को जब्त किया गया। इनमें चार बसें हैं। बसों का टैक्स बकाया था। इनका संचालान परी चौक से गुरुग्राम तक होता था। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि क्षमता से अधिक सामान ढोने के कारण सात वाहनों को जब्त किया गया। वहीं, परी चौक से गुरुग्राम के बीच चलने वाली चार बसों को जब्त किया गया। बसों का टैक्स बकाया था। उन्होंने कहा कि तीन बसों को मोरना डिपो में बंद किया गया। बसों में सवारियां थीं, जो साधन की व्यवस्था करके अपने गंतव्य को निकल गईं। एक बस को सेक्टर-62 डी पार्क में बंद किया गया है। इस बस में सवारियां नहीं थीं। वहीं बाकी अन्य वाहनों को सेक्टर 145 थाने और सेक्टर 62 स्थित डी पार्क में बंद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्...