बस्ती, जुलाई 26 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने कृष्णा भगौती में शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन करते हुए रोड जाम करने के आरोप में 16 महिलाओं समेत 30 के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोप लगाया कि रोड जाम में एम्बुलेंस और शव वाहन भी फंसे रहे। काफी समझाने के बाद भी लोग नहीं माने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया। इसके चलते मौके पर दहशत का माहौल रहा। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में एसआई देवव्रत शर्मा ने बताया कि कृष्णा भगौती में सरकारी देशी शराब की दुकान को बंद कराने को लेकर गुरुवार सुबह पौने ग्यारह बजे लोगों ने विधि विरूद्ध रोड जाम किया। लोगों ने बांस-बल्ली रखकर लोकमार्ग को अवरूद्ध कर दिया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में एम्बुलेंस और शव वाहन फंस गए। पुलिस ने मार्ग खोलने का प्रयास किया, लेकिन लोग तैयार नहीं हुए। लोगों ने जाम ल...