हाथरस, नवम्बर 28 -- रोड क्रॉस करते वक्त बाइक की टक्कर से महिला घायल - अलीगढ़ रोड पर मंडी के निकट हुआ हादसा - घायल महिला को लोगों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती हाथरस। अलीगढ़ रोड़ मंडी के निकट रोड पार करते वक्त बाइक की टक्कर से महिला घायल हो गई। घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर महिला के परिवार के लोग भी आ गए। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के दयानतपुर निवासी 55 वर्षीय चंद्रवती पत्नी नेकसे लाल मंडी में किसी काम से आईं थीं। वह मंडी से अपना काम खत्म करके घर लौट रहीं थी। इसी को लेकर चंद्रवती ने रोड पार करना चाहा, इसी दौरान बाइक की टक्कर से वह घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद परिवार के लोग भी अस्पताल आ गए। सिर का सीटी स्केन भी बराया गया। महिला का उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...