सीतापुर, जून 12 -- महमूदाबाद, संवाददाता। तीव्र मोड़ पर दबंग से सड़क के एक किनारे पर सीमेंट व सरिया डालकर पिलर बना दिया जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सदरपुर से बिलौली बाजार मुख्य मार्ग पर पिलर बना देने से मार्ग संकरा हो गया है।सदरपुर के नईबस्ती अहेवा में सदरपुर-बिलौली बाजार मार्ग के किनारे तीव्र मोड़ पर सड़क खोदकर सीमेंट, गिट्टी, मौरंग के मजबूत मसाले में सरिया डालकर पिलर बना दिया गया है जिससे उसमें टकराकर राहगीर चोटिल हो रहे हैं। यहां पहले से ही रास्ता संकरा है और तीव्र मोड़ होने के चलते सामने से कौन वाहन आ रहा है यह दिखाई नहीं देता है ऐसे में दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...