मथुरा, मई 24 -- मथुरा। चालकों-परिचालकों की कमी से जूझ रहे रोडवेज विभाग को जहां नए परिचालक प्राप्त हो गए हैं। तो संविदा पर चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। मथुरा रोडवेज को मई माह में ही संविदा पर 36 परिचालक प्राप्त हुए हैं। जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों हैं। वहीं चालकों की भर्ती के लिए भी रोडवेज द्वारा 28 एवं 29 मई को रोजगार मेला लगाया जा रहा है। जिसके लिए रोडवेज के अधिकारियों ने इस मेले में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने की अपील की है। बताते चलें कि पिछले कई माह से मथुरा रोडवेज चालकों-परिचालकों की कमी से जूझ रहा था। रोडवेज के अधिकारियों द्वारा मुख्यालय से भी चालक-परिचालकों की मांग की गई थी। इनकी भर्ती के लिए पिछले माह भी आगरा परिक्षेत्र में रोजगार मेले के आयोजन हुआ था। जिसमें दर्जनों महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया था। म...