बुलंदशहर, अगस्त 27 -- रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी द्वारा अड्डे पर शराब पीने से मना करने पर दो युवकों ने मारपीट की। पीड़ित ने तहरीर दी। अनूपशहर रोडवेज अडडे पर प्रभारी के रूप में तैनात मनोज कुमार ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है, कि सोमवार देर शाम नगर निवासी चमन व अरमान अड्डे परिसर में बैठकर शराब के साथ नॉनवेज का प्रयोग कर रहे थे। उन्हें यह करने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित मनोज कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी गांव बिरौली ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है। कोतवाली प्रभारी का धर्मेंद्र कुमार शर्मा का कहना है, कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...