रामपुर, अक्टूबर 5 -- रामपुर। लखनऊ के इंदिरानगर लखनऊ पूर्वी निवासी भास्कर गुप्ता मेरठ में स्थित एक निजी कंपनी में आपरेशन मैनेजर के पद पर तैनात हैं। भास्कर के अनुसार 26 सितंबर को वह मेरठ से बरेली रोडवेज बस से जा रहे थे। रामपुर में उतरते वक्त बस से उनका लैपटॉप गायब हो गया। कंडक्टर से जब मामले की जानकारी की तो उसने जानकारी से इन्कार किया। भास्कर की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...