गंगापार, फरवरी 15 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पचदेवरा गौहनिया मार्ग पर करेहा गांव के समीप शुक्रवार शाम सात बजे के करीब रोडवेज बस को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बस पर सवार पांच सवारिया घायल हो गईं। घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। जहां देखते ही देखते सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर करछना पुलिस पहुंची और घायलों को सीएचसी करछना में इलाज कराया। नए पुल से रीवा रोड पर लगे जाम के चलते गाड़ियों को करछना रामपुर मार्ग से होकर गौहनिया के लिए डायवर्जन कर दिया गया था। जीरो रोड से सवारियों को लेकर सागर मध्य प्रदेश जा रही परिवहन निगम की बस भी करछना पचदेवरा होकर निकली। बस पचदेवरा-गौहनिया मार्ग पर बेला चौराहे से आगे पहुंची ही थी कि सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मारते हुए क...