बदायूं, नवम्बर 20 -- उझानी। बीती रात बाईपास पर रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार मामूली रूप से घायल हो गया घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बुधवार की सुबह तड़के बदायूं से दिल्ली जा रही बदायूं डिपो की रोडवेज बस आंबेडकर बाईपास पर दिल्ली की ओर मुड़ रही थी इस समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार बस से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे मैनपुरी निवासी विपिन कुमार घायल हो गये। जिसे राहगीरों की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस और कार को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...