प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- रानीगंज (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। हाईवे पार करते समय रोडवेज बस ने बुजुर्ग को कुचल दिया। मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने रोडवेज में अनुबंधित बस और उसके चालक को हिरासत में लेकर जामताली पुलिस चौकी भेज दिया। यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। मौत की खबर पहुंचते ही बुजुर्ग के घर कोहराम मच गया। जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर थानाक्षेत्र के जयपालपुर गांव निवासी 60 वर्षीय मोतीलाल प्रजापति अपने बेटे विमलेश की शादी के लिए लड़की देखने शनिवार को रानीगंज थानाक्षेत्र के दांदूपुर गांव जा रहे थे। अपनी पत्नी, बेटे व बेटी को चार पहिया वाहन से भेजकर वह खुद साइकिल से जा रहे थे। रास्ते में लिलहा गांव निवासी रिश्तेदार बृजलाल के घर रुककर उन्होंने खाना खाया। आराम करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे वह साइकिल लेकर दांदूपुर के लिए ...