मऊ, अगस्त 25 -- पूराघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा टटियांव के पास शनिवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे रोडवेज बस पर अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने बस रोककर एक युवक की पिटाई कर दी। विरोध करने पर महिला कंडक्टर को भी मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार मऊ डिपो की बस गोरखपुर से मऊ जा रही थी। अमिला से एक युवक तथा उसके पीछे दूसरा युवक बस में सवार हुआ। जैसे ही बस कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा टड़ियांव गांव के पास पहुंची, सुनसान जगह पाकर एक युवक ने बस रुकवा दी। बस रुकते ही तीन-चार की संख्या में अराजकतत्व लाठी-डंडा लेकर बस में चढ़ गए और अमिला से चढ़े युवक सचिन कुमार की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच महिला कंडक्टर वर्षा कुमारी ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से...