अमरोहा, जनवरी 31 -- अमरोहा। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे सवारी उतार रही रोडवेज बस में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि नोएडा डिपो की बस गजरौला से मुरादाबाद की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान डिडौली में हादसा हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल अपने गतंव्य की ओर रवाना हो गए। वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को कोतवाली भिजवाते हुए यातायात सुचारू कराया। डीसीएम में घुसी कार, मची अफरातफरी अमरोहा। डिडौली कोतवाली क्षेत्र में डीसीएम के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे चल रही कार डीसीएम में घुस गई। हादसे में कार चालक गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल चालक को कार से बाहर निकाला। गंभीर घायल च...