बिजनौर, जुलाई 30 -- मंडावर थाना क्षेत्र में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बिजनौर से मंडावली जा रही रोडवेज बस पर नशे में धुत दो युवकों ने अचानक पथराव कर दिया। पथराव से बस के शीशे टूट गए। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि इस हमले में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। चालक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही हैं सोमवार रात बिजनौर डिपो की बस करीब 20 सवारी लेकर मंडावली की ओर जा रही थी। चालक लाल सिंह और परिचालक अर्पित कुमार ने बताया कि बस में नशे की हालत में दो युवक सवार थे। मंडावर थाना क्षेत्र के पास स्थित एक सुनसान मोड़ पर दोनों युवक बस से उतरना चाह रहे थे। परिचालक ने उन्हें अंधेरे और असुरक्षित रास्ते का हवाला देते हुए मना किया। कहा कि आगे सुरक्षित स्थान पर उतार दिया जाएगा। इसी बात को लेकर ...