फतेहपुर, नवम्बर 6 -- बिंदकी। कानपुर बांदा मार्ग पर खिदिरपुर गांव के पास गुरुवार को ओवरटेक करके लोडर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से रही रोडवेज बस पीछे से भिड़ गई। हादसे में बस में सवार सभी 45 यात्री सुरक्षित है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कोतवाली क्षेत्र के खिदिरपुर गांव के सामने ब्रह्मदेव मंदिर के निकट बांदा डिपो की रोडवेज बस तथा पिकअप लोडर में टक्कर हो गई। रोडवेज बस का शीशा टूट गया और कांच बस के बाहर तथा अंदर बिखर गया। बांदा से कानपुर जा रही बस में 45 सवारियां मौजूद थी। हादसे में सभी सुरक्षित है। बड़ा हादसा बच गया, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...