बिजनौर, अगस्त 25 -- हापुड़ डिपो की एक बस ने शनिवार रात दो युवकों को कुचल दिया। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक नजीबाबाद रोडवेज स्टैंड पर बस खड़ी कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालकों ने रोडवेज डिपो के सामने जाम लगा दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तक दोनों युवक ई-रिक्शा से उतरे थे। बस का पीछा करते हुए ई-रिक्शा चालक रोडवेज स्टैंड तक पहुंच गया, जहां उसने बस को पकड़ लिया। शनिवार रात ई-रिक्शा चालक अश्वनी शर्मा निवासी हुसैनपुर ने नजीबाबाद बस अड्डे पर बस रोक कर हंगामा कर दिया। रिक्शा को बीच रोड पर खड़ा कर जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ का वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया। मामले कि जानकारी नजीबाबाद पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर...