हरदोई, नवम्बर 3 -- सांडी। नयागांव-मढिया मार्ग पर रविवार शाम रोडवेज बस की टक्कर से किसान की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया है। नयागांव निवासी हरि बक्श उर्फ नंगा रविवार शाम चौधरियापुर तिराहे से सब्जी खरीदकर मिनी बस से लौट रहे थे। सड़क पार करते समय बुद्ध बिहार डिपो की एक रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक हादसे के बाद वाहन सहित फरार हो गया। मृतक के भाई हरिभान सिंह ने दी तहरीर में आरोप लगाया कि अज्ञात बस चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। इसीलिए उसकी चपेट में आने से उनके भाई की जान चली गई। थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि बस और चालक का विवरण मिल गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।...