अलीगढ़, जून 29 -- अकराबाद, संवाददाता। नेशनल हाईवे जीटी रोड पर गांव नानऊ के पास चलती बस से उतरते समय एक यात्री सड़क पर गिर कर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। गांव नानऊ निवासी चमन पुत्र कलियान खां ने बताया है कि शनिवार की शाम वह सिकंद्राराऊ से कासगंज डिपो की रोडवेज बस में बैठ कर घर लौट रहा था, इसी दौरान शाम समय करीब साढ़े छह बजे गांव के पास बस पहुंची तो उसने उतरने के लिए चालक से बस रोकने को कहा आरोप है कि बस चालक ने गाड़ी की स्पीड कम की और यात्री से उतरने को कह दिया। जिससे चलती बस से उतरते समय वह सड़क पर गिर गया व बस की चपेट में आने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे जेएन मेडिकल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...