मुजफ्फर नगर, जून 18 -- खमंगलवार की देर शाम को जीटी रोड पर रोडवेज बस के समीप रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम पर भेजने के बाद मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने रोडवेज बस चालक के विरूद्व लापरवाही से वाहन चलाने में केस दर्ज कर लिया है। गाजियाबाद निवासी मनीष पुत्र उमेश कुमार अपने दोस्त आकाश पुत्र सौराज सिंह के साथ बाइक से हरिद्वार जाने के लिए निकला था। देर शाम को घर वापस लौटते समय जीटी रोड रोडवेज बस के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आई रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गएं। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों न...