गाजीपुर, दिसम्बर 15 -- गाजीपुर (भांवरकोल)। भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्रामसभा शेरपुर कला खड़ी रोडवेज बस की बैटरी चोर खोल ले गये। यह बस नियमित जिला मुख्यलय से शेरपुर तक चलती थी। सोमवार की सुबह जब चालक वाहन को स्टार्ट करने का प्रयास किया। लेकिन बस स्टार्ट नहीं हुई। जब अंदर खोलकर देखा तो बैटरी गायब थी। इसके बाद उसने तत्काल उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराते हुए भांवरकोल थानाध्यक्ष को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस चालक से प्रार्थना पत्र लेते हुए जल्द से जल्द बैटरी बरामद करने और चोरों को गिरफ्तार करने के लिए जांच पड़ताल में जुट गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...