हमीरपुर, अक्टूबर 23 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे से सजेती जा रहे बाइक सवार शिक्षक को रोडवेज बस ने हाईवे पर कुंडौरा के पास टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौके से चालक बस लेकर भाग निकला और कस्बे में बस स्टैंड के पास खड़ी करके चालक बस छोड़ छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कस्बे के पशु बाजार निकट निवासी संदीप यादव ने बताया कि 26 वर्षीय कुलदीप यादव पुत्र हरिनारायण यादव सरकारी शिक्षक थे और मवईजार में कंपोजिट विद्यालय में तैनाथ था। वह बाइक से सजेती जा रहा था। तभी कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में कुंडौरा के पास इसको मुख्यालय की ओर से आ रही हमीरपुर डिपो की बस ने टक्कर मार दी। जिससे इसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं रोड...