बदायूं, नवम्बर 4 -- बदायूं। बिनावर क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई। हादसा बरेली-आगरा राजमार्ग पर मालगांव चौराहे के पास उस समय हुआ जब बरेली से बदायूं की ओर जा रही रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसा सुबह करीब नौ बजे का है, जब एक अज्ञात वृद्ध सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान बरेली डिपो की एक रोडवेज बस तेज रफ्तार से आई और वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वृद्ध सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर बिनावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं ह...