मुजफ्फर नगर, जून 23 -- कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर सवारी बैठाने के प्रयास में रोडवेज बस की टक्कर लगने से स्कूटी व रेहडा चालक गंभीर रूप से घायल हो गएं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,जहां पर गंभीर हालत के चलते घायलों को मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बुढाना रोड से सवारी बैठाने को लेकर दो बसों में आगे निकालने की हौड लगी हुई थी। भैंसाली डिपों की बस तेज गति से दौड कर जैसे ही बुढाना रोड पर रूकी उसी दौरान बस के सामने अचानक डीसीएम आ गया। डीसीएम के पीछे एक स्कूटी व रेहडा चालक बीच में फंस गएं। डीसीएम ओर बस के बीच में फंसने से स्कूटी सवार नईमूदीन पुत्र आस मोहम्मद निवासी अब्दुलापुर मेरठ ओर सैनी नगर निवासी नीरज शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गएं। घटना के बाद मौ...