एटा, सितम्बर 28 -- एटा, गांव कुसाडी के रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। दसरी तरफ मैक्स पिकअप पलटने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शनिवार शाम को अलीगंज रोड स्थित गांव कुसाडी के पास रोडवज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया। ऑटोसवार वीकेश निवासी दरियावगंज रोड, सुनील, पुष्पेनद्र निवासी भटमई थाना बागवाला घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ शनिवार रात को मैक्स पिकअप सवारियों को लेकर एका की तरफ जा रही थी। रिजोर थाना से आगे मैक्स पिकअप पलट गई। जिसमें सवार सतेन्द्र, बॉबी, रवि निवासी नगला कांछी थाना एका फिरोजाबाद, अजब सिंह निवासी नगला भाट थाना एका फिरोजाबाद घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर...