शाहजहांपुर, अप्रैल 16 -- कलान, संवाददाता। कलान तहसील क्षेत्र के बाराकलां के एसएल पब्लिक स्कूल पास मंगलवार शाम रोडवेज बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में छह से ज्यादा यात्री चोटिल हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे फर्रुखाबाद-मुरादाबाद एफएम हाईवे पर बाराकलां के समीप एसएल पब्लिक स्कूल के पास रोडवेज बस और डिजायर कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस खाई में पलट गई और डिजायर कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर चौकी प्रभारी एआईं प्रदीप पुलिस बल के साथ पहुंच गए। हल्के चोटिल यात्री दूसरी गाड़ी से अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने गाड़ी को ट्रैक्टर से खिंचवाकर चौकी पर खड़ा कर दिया गया है। बाराकलां चौकी प्रभारी प्रदीप ने बताया कि हादसा करीब 4:...