रुडकी, अगस्त 17 -- स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार की छुट्टियों के बाद जब लोग और छात्र अपने-अपने कार्यस्थलों और शिक्षण संस्थानों की ओर लौटने लगे, तो बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार को सुबह से ही हो रही तेज बारिश के बावजूद यात्री बड़ी संख्या में बस अड्डे पर पहुंचे। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रोडवेज डिपो ने दिल्ली के लिए रोजाना चलने वाली 15 बसों के अलावा पांच अतिरिक्त बसें रवाना कीं। गाजियाबाद, देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर और ऋषिकेश जैसे रूटों पर भी यात्री संख्या सामान्य से कहीं अधिक रही। इस बार 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के बाद 16 अगस्त को श्रीकृष्णा जन्माष्ठमी के पर्व का अवकाश था। वहीं इसके बाद रविवार को भी अवकाश होने के चलते तीन दिन की लगातार छुट्टियां थीं। इसको लेकर कामकाजी लोग अपने घर वापस आ गए थे।...