बदायूं, अगस्त 9 -- रोडवेज बसों में शुक्रवार सुबह छह बजे से महिलाओं के लिए फ्री सफर की सुविधा मिलना शुरू हो गयी, ऐसे में रोडवेज बसों में महिला यात्रियों की भीड़ देखी गयी। बदायूं डिपो ने दिल्ली, बरेली, चंदौसी, मथुरा, फर्रूखाबाद, दातागंज, गंजडुडवारा, शाहजहांपुर रूट पर बसें संचालित की गयी। सुबह के समय भीड़ कम थी, लेकिन दोपहर के समय महिला यात्रियों की रोडवेज बसों में भीड़ देखने को मिली। एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि आज प्रत्येक रूट पर बसें संचालित की जाएंगी। बसों के फेरे बढ़ा दिए गये हैं। फ्री सफर की सुविधा आज रात 12 बजे तक मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...