रुडकी, जनवरी 15 -- रुड़की। मुख्यमंत्री धामी के शुक्रवार को रुड़की आगमन को देखते हुए रोडवेज बस स्टैंड के आसपास के अतिक्रमण को भी हटाया गया। दोपहर बाद नगर निगम की टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के बाहर भी अभियान चलाया। यहां बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। खोखे और ठेलों को हटाकर क्षेत्र को खाली कराया गया, ताकि यात्रियों को आने-जाने में परेशानी न हो। अधिकारियों ने साफ कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...