रामनगर, अक्टूबर 11 -- रामनगर। रोडवेज के एक परिचालक ने टैक्सी चालकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शनिवार पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें काशीपुर डिपो के परिचालक मुकेश कुमार ने कहा कि परिवहन निगम की बस रामनगर से दिल्ली जाने को खड़ी थी। आरोप लगाया कि टैक्सी चालक जबरन सवारियों को टैक्सी में बैठा रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट कर वर्दी फाड़ दी और जेब में रखे पांच हजार रुपये कहीं गिर गए। एसएसआई मो. युनूस ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...