मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद। राज्य परिवहन निगम की नई एसी सेवा की कुछ बसों के किराए बढ़ा दिए गए हैं। जिसे लेकर हर दिन बसों के कंडक्टर और यात्रियों के बीच बहस हो रही है। रोडवेज प्रबंधन इस प्रकरण को लेकर मुख्यालय के निर्णय का हवाला दे रहा है। मुरादाबाद- आनंद विहार रूट पर किराए को लेकर हर रोज किचकिच हो रही है। मुरादाबाद से दिल्ली यानी आनंद विहार रूट पर कई वर्षों से 10 एसी बसों की सेवा है। विभाग इस सेवा को जनरथ के नाम से संचालित करता है। इस बीच रोडवेज मुख्यालय से भेजी गईं नई बसों में छह का संचालन इस रूट पर शुरू कर दिया गया है। पुरानी बसों की तुलना में इस बस के किराए में 53 रुपये का अंतर आ रहा है। विभाग का कहना है कि जनरथ सेवा की बस का मुरादाबाद से आनंद विहार तक का किराया 319 रुपये है। जबकि, नई बस के यात्री को इसी रूट के लिए 364 रुपये चुक...