उरई, दिसम्बर 9 -- कालपी। रोडवेज चालक व परिचालक की गलत नीतियों से यात्रियों को सफर के दौरान कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। यात्रियों ने अधिकारियों से शिकायत की है। समस्या को लेकर आरिफ, दीपक व बाबूलाल ने बताया कानपुर-झांसी रूट में चलने वाली दोनों साइड की बसों के चालक मनमानी पूर्वक गाड़ियों को चलाते हैं। करम सिंह ने बताया चालक व परिचालक फ्री चाय और खाने के लिए होटल ढाबे पर बस को घंटों खड़ा रखते हैं। इससे यात्रा कर रहे बीमार, गर्भवती महिलाओं, परिक्षार्थियों, व्यापारियों को परेशानी होती है। 7 दिसम्बर को शिकायत परिवहन निगम के टीआई कालपी ज्ञानसिंह से की गई। उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...