बिजनौर, फरवरी 16 -- दो दिन पहले घर से निकले चालक का शव बिजनौर रोडवेज गेट के पास पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को चालक का शव मिलने की सूचना परिजनों को दे दी है। रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक व्यक्ति रोडवेज गेट के पास मृत पड़ा हुआ था। रोडवेज कर्मचारियों की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त कुलदीप (45) पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम इस्माईलपुर थाना चांदपुर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दी। पुलिस के मुताबिक कुलदीप शराब पीता था। कुलदीप के भाई मनदीप ने बताया कि वह किराये पर गाड़ी चलाता था। 14 फरवरी को घर से गाड़ी चलाने के लिए आया था। इसके बाद घर नहीं लौटा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उदयप्रताप ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कार...