मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर। परिवहन विभाग की लापरवाही से रोडवेज को प्रतिदिन विभिन्न मार्गों पर डग्गामार बसों के कारण दो लाख रुपये की चपत लग रही है। रोडवेज बसों में यात्रियों का लोड फैक्टर भी घट कर मात्र 12 प्रतिशत हो गया है। रोडवेज बसों के चालकों और परिचालकों की मानें तो मिर्जापुर-राबर्टसगंज मार्ग, मिर्जापुर-घोरावल मार्ग और मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग बस इन दिनों डग्गामार बसों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारी डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय चुप्पी साधे हुए है। इस संबंध में रोडवेज के एआरएम कल्पना श्रीवास्तव का कहना है कि प्राइवेट बसों की डग्गामारी रोकने के लिए आरटीओ(प्रवर्तन) रविकांत शुक्ला से शिकायत की गई तो उनका कहना था कि वाराणसी में चेकिंग अभियान में व्यवस्त होने के कारण मिर्जापुर में डग्गाम...