वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी। परिवहन निगम (वाराणसी रीजन) को 24 नई महिला कंडक्टर मिलीं हैं। इन्हें मंगलवार को डिपो स्तर पर तैनाती दी गई। इनमें कैंट डिपो में सात, चंदौली और काशी डिपो में छह-छह, गाजीपुर डिपो में तीन और जौनपुर डिपो में दो संविदा परिचालकों को तैनात किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) परशुराम पांडेय ने बताया कि प्रोबेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...