मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। रोडवेज की ओर से निकाली गई भर्ती में 85 महिला कंडक्टरों का चयन कर लिया गया है। रोजगार मेले में 147 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जांच की गई थी। मुरादाबाद से आनंद विहार, दिल्ली समेत कई रूटों पर ई-बसों का जल्द ही संचालन होगा। इन बसों में महिला कंडक्टरों की तैनाती होगी। कुछ दिन पहले ही महिला कंडक्टरों की भर्ती के लिए रोजगार मेला लगाया गया था। शुक्रवार को रोजगार मेले में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। महिला कंडक्टरों को नियुक्ति के बाद टिकट मशीन संचालन, यात्री व्यवहार व अन्य संबंधित सेवा से जुड़ी गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि 20 ई-बसों का संचालन जल्द ही होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...