अयोध्या, अप्रैल 18 -- अयोध्या। रोडवेज बस से अयोध्या आ रहे एक यात्री की गुरुवार की शाम मौत हो गई। यात्री के मौत की सूचना पुलिस ने उसके परिवार को भिजवाई है। बताया गया कि वाहन चालक का काम करने वाला जिले के तरुण थाना क्षेत्र स्थित महरई मोहम्मदपुर निवासी विजय राजन पुत्र बलिराम गुरुवार को लखनऊ से अंबेडकर नगर डिपो की बस में सवार हुआ था। अयोध्या डिपो के केंद्र प्रभारी वीके मिश्रा ने बताया कि बस के परिचालक ने यात्री की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी थी जिसको लेकर एंबुलेंस और डायल 112 को फोन किया गया था। एंबुलेंस की मदद से यात्री को जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सक ने उसे परीक्षण के बाद मृत्यु घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम तथा अन्य विधि कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया गया है। कोत...