उन्नाव, अगस्त 9 -- उन्नाव। रक्षाबंधन के मौके पर परिवहन विभाग ने बहनों को तीन दिनों के लिए नि:शुल्क यात्रा की सहूलियत दी थी। बावजूद इसके बसों में भीड़ के कारण यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। लखनऊ बाईपास पर सुबह से लेकर देर शाम तक रोडवेज बसें खचाखच भरी निकलीं। हाल यह रहा कि बहने हाइवे पर हाथ देतीं रही लेकिन चालकों ने गाड़ियां नहीं रोकी। कई महिलाओं को तो खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। इसके अलावा काफी इंतजार के बाद जब बस नहीं मिली तो निजी साधनों गंतव्य तक पहुंची। लखनऊ-कानपुर रूट पर रोडवेज बसों की मारामारी रही। अधिकांश बसें फुल रहीं। इधर बस स्टेशन पर भी बसें नहीं मिली। इससे यात्रियों को कई-कई घंटे बस स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। वहीं कानपुर-लखनऊ रेलरूट की पैसेंजर ट्रेनों भी खूब भीड़ रही। शहर के गदनखेड़ा बाईपास, हरदोई ओवर ब्रिज, प्रकाश गेस्ट हाउस...