आगरा, दिसम्बर 9 -- डीएम के निर्देश पर सोमवार की देर शाम कासगंज-मथुरा मार्ग पर एसडीएम के नेतृत्व में रोडवेज के अधिकारियों ने दिल्ली-गाजियाबाद और अलीगढ़ से आने वाली बसों में चेकिंग अभियान चलाया। डीएम प्रणय सिंह को शिकायत मिली थी कि कासगंज डिपो की दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़ को आने जाने वाली रोडवेज की बसों में परिचालक टिकट की वसूल रहे हैं, लेकिन यात्रियों को टिकट नहीं देते हैं। शिकायत मिलने के बाद डीएम प्रणय सिंह एक्शन दिखाते हुए एसडीएम सदर संजीव कुमार के नेतृत्व परिवहन निगम के अधिकारियों को अचानक चेकिंग के लिए निर्देश दिए। निर्देश मिलते निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर एवं एआरएम ओम प्रकाश सचल दल के कासगंज मथुरा मार्ग स्थित अथैया चौराहे पर पहुंचे। जहां पर दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़ की ओर से आने व जाने वाली बसों में चेकिंग की। इस...