मुजफ्फर नगर, मई 28 -- रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार सगे भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलो को जिला अस्पताल भेजा। कस्बा नहटौर जिला बिजनौर निवासी हर्षित पुत्र मुकेश अपनी छोटी बहन कविता के साथ बाईक से मु.नगर जा रहा था। जब दोनों बाईक सवार बहन भाई सिसौना गांव के पास पहुंचे, तो पिछे से आ रही एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिस कारण दोनों बाईक सवार बहन भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि बस चालक फरार हो गया। बाईक सवार बहन भाई की हालत गंभीर बताई जाती हैं। घायलों की चचेरी बहन संगीता पुत्री विजय पाल ने बस चालक के खिलाफ छपार थाने मे रीपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...