बिजनौर, नवम्बर 11 -- धामपुर स्योहारा मार्ग पर रोडवेज बस की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना से मृतक व उसके रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार दोपहर धामपुर से अनुबंधित रोडवेज बस स्योहारा जा रही थी। जब रोडवेज गांव हैजरी के पास पहुंची तो सामने से आ रहे बाइक सवार को रोडवेज बस ने ओवर टेक करते हुए अपनी चपेट में ले लिया। रोडवेज की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त की। मृतक की पहचान निशु कुमार (26 वर्ष) पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी ग्राम नारायणवाला, थाना रेहड़ के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चर...