कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- पूरामुफ्ती थाने के सल्लाहपुर चौकी के समीप सोमवार शाम रोडवेज बस की टक्कर से ई-रिक्शा चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इस्माइलपुर कोटवा गांव निवासी रूपेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है। सोमवार को वह मुंडेरा से सवारी भरकर पूरामुफ्ती जा रहा था। सल्लाहपुर पुलिस चौकी के समीप कानपुर की तरफ से आ रही बेकाबू रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में चालक रुपेश गंभीर रुप से घायल हो गया। ई-रिक्शा भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चचेरे भाई मुकेश क...