रामपुर, अगस्त 26 -- नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस ने कार को साइड मार दी, जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। जाम लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई और यातायात भी सुचारू करवाया। सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे गढ़मुक्तेश्वर डिपो की एक रोडवेज बस सवारियां लेकर तेज रफ्तार से उत्तराखंड की ओर जा रही थी। इसी बीच नगर में नैनीताल हाईवे स्थित ब्लॉक कार्यालय के सामने आगे चल रही एक कार को बस की साइड लग गई। इस बात से गुस्साए कार सवार दो युवक वाहन को हाईवे के बीचों बीच खड़ा कर नीचे उतर आए। दोनों ने बस को रोक लिया और हंगामा करने लगे। साथ ही दोनों वाहनो के चालक मारपीट पर उतारू हो गए। यह प्रकरण देखने को लोगों की हाईवे पर भीड़ वहां जमा हो गई और बीच बचाव करने लगे। साथ ही हाईवे बंद होने पर यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई तथा दोनों ओर से वाह...