मेरठ, जून 5 -- मंगलवार को यात्री चांद खान निवासी दिल्ली भैसाली डिपो की अनुबंधित बस में यात्रा कर रहा था। चांद खा का पर्स बस में छूट गया। उसी सीट पर बैठी रोडवेज की कार्यालय सहायक ममता वर्मा को ये पर्स मिल गया। ममता वर्मा ने पर्स आरएम संदीप कुमार नायक को दे दिया। पर्स में 26 हजार 500 रुपये नकद, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस था। आरएम ने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के आधार पर यात्री का मोबाइल नंबर लेकर पर्स की सूचना यात्री को दी। गुरुवार को आरएम कार्यालय पहुंचे यात्री को उसका पर्स दे दिया गया। रोडवेज अधिकारियों ने कार्यालय सहायक ममता वर्मा को उनकी ईमानदारी के लिए हौसला अफजाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...