देहरादून, नवम्बर 12 -- देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी परिषद ने निगम कर्मचारियों को राज्य सरकार और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों के समान बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग की है। महामंत्री दिनेश पंत ने प्रबंध निदेशक रीना जोशी को भेजे पत्र में कहा है कि रोडवेज कर्मचारियों को एक जुलाई 2024 से बढ़े हुए डीए का लाभ नहीं मिल रहा है, तब से कई बार डीए बढ़ चुका है, जिस कारण कर्मचारियों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...