देहरादून, दिसम्बर 15 -- देहरादून। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक बुधवार को आईएसबीटी स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न होगी। महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि मंडल स्तरीय बैठकों में नियमितीकरण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसमें चालक और परिचालक शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य लंबित मांगों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि अठारह दिसंबर को नैनीताल मंडल के हल्द्वानी बस स्टेशन और 19 दिसंबर को टनकपुर मंडल स्थित कार्यालय में बैठक होगी। बैठक में शामिल होने के लिए कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से अवकाश मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...