गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। शराब के नशे में धुत्त आधा दर्जन युवकों ने रोडरेज में वकील के साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने पुलिस के सामने भी गाली-गालौच की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंशुल मित्तल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पेशे से वकील है और गुरुग्राम कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। उन्होंने बताया कि तीन मार्च रात को 12 बजे के लगभग वह अपनी कार से बख्तावर चौक की तरफ जा रहा था,तभी तेज रफ्तार में बिना नंबर की क्रेटा कार चालक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार एक दम से सड़क पर घूम गई। उसके बाद शराब के नशे में धुत्त पांच से छह युवक कार से नीचे उतरे और गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों की कार पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। उसके बाद पुलिस ...