फरीदाबाद, जुलाई 8 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। बीपीटीपी पुल पर टक्कर मारने के विरोध करने पर कार सवार युवकों ने एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की। इसमें उन्हें काफी चोट आई है। बीपीटीपी थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित दीपांशु मंगला परिवार के साथ सेक्टर-नौ में रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि छह जुलाई को तड़के करीब चार बजे वह अपनी लग्जरी कार से बीपीटीपी से सेक्टर-नौ घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान बीपीटीपी पुल के पास एक अन्य तेज रफ्तार कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। उन्होंने इसका विरोध किया तो कार सवार युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। साथ ही मारपीट करने लगे। इसमें उन्हें काफी चोट आई। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल सके और डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। स...