गुड़गांव, अप्रैल 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। रविवार शाम द्वारका एक्सप्रेस-वे पर जा रही फार्च्यूनर गाड़ी को पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद जब गाड़ी सवार युवकों ने पीछाकर ट्रक चालक को पकड़ा। ट्रक मालिक से बातचीत की तो मालिक ने भी उन्हें धमकी दी। युवकों ने थाने में आरोपित ट्रक चालक व मालिक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में सेक्टर-10ए थाने में मामला दर्ज कराया है। दिल्ली के द्वारका सेक्टर तीन निवासी लक्ष्य वर्मा ने थाना पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ उसकी फार्च्यूनर गाड़ी से किसी काम से गुरुग्राम आए थे। सेक्टर 10ए में एक्सप्रेसवे पर पीछे से तेज रफ्तार आए ट्रक ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से उनकी गाड़ी का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में सवार दोनों लोगों को भी चोटें आईं। ...